Uttarakhand: माध्यमिक शिक्षक संघ में फिर नजर आई गुटबाजी, दो धड़ों में बंटा संगठन


Himwant Educational News: अशासकीय स्कूल शिक्षक के माध्यमिक शिक्षक संघ दोफाड़ हो गया है। संघ से जुड़े नाराज शिक्षकों के घड़े ने रविवार को देहरादून में वर्तमान प्रांतीय कार्यकारिणी को अवैध करार दे दिया। हर जिले से दो-दो शिक्षकों को प्रतिनिधि के रूप में लेते हुए जल्द ही नई तदर्थ कमेटी का गठन किया जाएगा।
   दून में पथरीबाग स्थित गुरुराम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज में रविवार को संस्थापक अध्यक्ष प्रेम सिंह सजवाण की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। वर्तमान कार्यकारिणी के खिलाफ मुहिम की अगुवाई संघ के पूर्व पदाधिकारी प्रदीप डबराल, राजे सिंह नेगी, जयप्रकाश बहुगुणा, सुरेंद्र भट्ट, एसएस नेगी, सीएम सेमवाल जनार्दन बुड़ाकोटी, मोहन सिंह रावत कर रहे हैं।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नियमानुसार वर्ष 2017 में संघ के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण होना था जो अब तक नहीं कराया गया। नियम के अनुसार वर्ष 2019 में चुनाव होने चाहिए थे पर पदाधिकारी वर्ष 2017 से पदों पर बैठे हैं। इससे संघ निष्क्रिय होता जा रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से तय प्रांतीय कार्यकारिणी को अवैध घोषित करते हुए भंग करने का निर्णय किया गया। नई तदर्थ समिति का गठन जल्द किया जाएगा। यह तदर्थ समिति ही शिक्षकों के मुद्दों पर शासन और विभाग से बातों के लिए अधिकृत होगी।
बैठक में राजेन्द्र कुकरेती, धनंजय उनियाल, दिनेश डोबरियाल, आरसी शर्मा, गिरीश सेमवाल, विजयपाल सिंह, महावीर मेहता, रमाकांत श्रीवास्तव, एलएम सकलानी, योगेश चंद्र जोशी, नवीन बडोनी, अनिता नैथानी, अनिता नेगी, दीपक मिश्रा, जगदीश गंगवार, संजीव आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अब तक एक करोड़ से अधिक पंजीकरण, 14 जनवरी तक कक्षा 6 से 12वीं के छात्र, शिक्षक और अभिभावक यहां कर लें Online Registration, उपहार में मिलेगा पीपीसी किट,

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।