Uttarkashi School Education: स्कूल की नई बिल्डिंग में बैठते ही बेहोश होने लगी एक के बाद एक छात्राएं, 39 छात्राएं करने लगी अजीबोगरीब हरकतें, शिक्षकों और अभिभावकों में मची अफरातफरी

Himwant Educational News: उत्तरकाशी जिले में धौंतरी क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज कमद में एक सप्ताह बाद बच्चे स्कूल पहुंचे, लेकिन यहां स्कूल के नए भवन में बैठते ही एक के बाद एक छात्रा बेहोश होने लगीं। बुधवार को भी कुछ बच्चे  बेहोश हुए थे लेकिन आज स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की मौजूदगी में ही एक साथ कई बालिकाएं बेहोश हो गई जबकि कई छात्राएं अजीबोगरीब हरकतें करने लगी।
मौके पर माजूद शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्राओं को बाहर निकाला और खुले मैदान में ले आए तो वह  वहां भी चीखने चिल्लाने लगी। करीब 39 छात्राएं ऐसी हरकतें कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक अभिभावक इसे दैवीय प्रकोप बता रहे थे, जबकि शिक्षा विभाग ने इसे मास हिस्टीरिया बताया। इससे पहले उत्तराखंड के चंपावत जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां चंपावत जिला मुख्यालय से 93 किमी दूर स्थित जीआईसी रमक में कुछ छात्राएं एक साथ रोने, चीखने और कक्षाओं से भागने लगी थी।
क्या होता है मास हिस्टीरिया 
हिस्टीरिया आमतौर पर मनोविकार या मनोवैज्ञानिक समस्या है। इसमें कई बार किसी एक व्यक्ति की असामान्य हरकत की साथ के अन्य लोग नकल करते हैं। इसमें व्यक्ति भीतर ही भीतर घुट रहा होता है और अपना दर्द किसी को बता नहीं पाता। पहाड़ में ऐसे मामलों में ज्यादातर देव डांगर और झाड़फूंक का सहारा लिया जाता है। ऐसे मरीज दूसरे को झूमते देखते हैं, तो वे भी उसकी नकल करने लगते हैं। मोटे तौर पर इसे ही मास हिस्टीरिया कहते हैं। ये समस्या ज्यादातर कम पढ़ी लिखी या मन की बात को न कह पाने की वजह से सामने आती है।

Comments

  1. Ek sath itne students ko mass histiriya nahi ho sakta ,, janch karayee

    ReplyDelete
  2. जो इसको मास हिस्टीरिया बता रहा है उसको एक रात के लिए उस स्थान पर छोड़ दिया जाए शायद कुछ राज निकलकर बाहर आए

    ReplyDelete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।