FLN Training: MIT ढालवाल में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर आधारित प्राथमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण का द्वितीय चरण हुआ आरंभ, बड़ी संख्या में प्राथमिक शिक्षक ले रहे हैं 6 दिवसीय FLN प्रशिक्षण

Himwant Educational News: विकासखंड नरेंद्रनगर के अंतर्गत MIT ढलवाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत आयोजित प्राथमिक शिक्षकों के 6 दिवसीय FLN  (बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान) प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण आज से आरंभ हुआ है। बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान आधारित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड से बड़ी संख्या में प्राथमिक शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
   FLN भारत सरकार की नई शिक्षा निति का एक हिस्सा है| इसे निपुण योजना के अंतर्गत लागु किया गया है और इसमें 3 वर्ष से लेकर ९ वर्ष के बच्चों का समग्र विकास करना है| इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के प्राथमिक शिक्षकों को विभिन्न चरणों में छह दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में नरेंद्रनगर ब्लॉक के MIT ढालवाला में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान यानी FLN प्रशिक्षण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी ब्रह्म प्रकाश यादव ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागी शिक्षकों को गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की है।
   इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान DIET नई टिहरी के प्रवक्ता डॉ वीर सिंह रावत ने कहा कि FLN का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे खेल, कहानियों, तुकबंदी, गतिविधियों, स्थानीय कला, शिल्प और संगीत के माध्यम से आनंदपूर्ण तरीके से सीखें और आजीवन सीखने के लिए मजबूत नींव विकसित करें। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपूर्ण भारत को लेकर विचार विमर्श भी किया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सुनील बहुगुणा, चंद्रशेखर, बंदना तिवारी, आशीष नेगी, जगदंबा कंडारी और रमेश प्रसाद पैन्यूली ने विभिन्न मॉड्यूल पर आधारित प्रशिक्षण दिया।
(रिपोर्ट- कंचनबाला उनियाल, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय तपोवन)

Comments