School Education Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी सहित निदेशालय के अधिकारियों के साथ संपन्न हुई अतिथि शिक्षक प्रतिनिधि मंडल की बैठक, 5 सितंबर को विधानसभा घेराव का किया ऐलान
Himwant Educational News: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आज महानिदेशक बंशीधर तिवारी और निदेशक सीमा जौनसारी सहित निदेशालय के अधिकारियों के साथ संपन्न हुई बैठक में गेस्ट टीचर्स ने सुरक्षित भविष्य हेतु हरियाणा, हिमाचल, पंजाब में कार्यरत अतिथि शिक्षको की भांति स्थायी नीति/एक्ट बनाने की मांग की है। अधिकारियों द्वारा मामला शासन स्तर का होने का हवाला देने पर गेस्ट टीचर्स ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन विधानसभा कूच का आवाहन क्या है।
राज्य के माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत गेस्ट टीचर्स ने अपने सुरक्षित भविष्य के लिए हरियाणा, हिमाचल, पंजाब में कार्यरत अतिथि शिक्षको की भांति स्थायी नीति/एक्ट बनाने की एक बार फिर से मांग की है। इसी मांग को लेकर अतिथि शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल विद्यालय शिक्षा निदेशालय में आयोजित बैठक में शामिल हुआ। महानिदेशक बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक सीमा जौनसारी, अपर निदेशक मुकुल सती, अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे। निदेशालय के अधिकारियों ने कहा है कि गेस्ट टीचर्स की मांगों से संबंधित यह मुद्दा शासन स्तर का है। विभाग द्वारा इस संबंध में पहले ही प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और शासन स्तर पर ही इसका निराकरण किया जाना है। याद रहे कि पूर्व में नियमितीकरण की मांग न्यायालय भी खारिज कर चुका है।
संघ की ओर से अध्यक्ष अभिषेक भट्ट, और महामंत्री दौलत जगूड़ी ने कहा है कि सुरक्षित भविष्य की मुख्य मांग पर अधिकारियों द्वारा सकारात्मक रुख नही मिल पाया है। इसलिए अथिति शिक्षक अपने सुरक्षित भविष्य की मांग को लेकर 5 सितम्बर को विधानसभा कूच करेंगे। संघ ने सभी अतिथि शिक्षकों के इस मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया है।

Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।