Uttarakhand breaking news: सीएम धामी का बड़ा फैसला श्रीकोट नर्सिंग कॉलेज पौड़ी अब जाना जाएगा अंकिता भंडारी के नाम से

Himwant Educational News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम दिवंगत बेटी अंकिता भण्डारी के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है और प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पबद्ध है।
  दिवंगत अंकित भंडारी की परिजनों ने पूर्व में डोभ श्रीकोट स्थित नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकित भंडारी के नाम पर रखे जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री धामी ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हमारी सरकार बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है और प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पबद्ध है।

Comments