Himwant Educational News: कॉलेज से लगी दीवार गिरने से हो गया हादसा, नौकरी के लिए चयन होने के अगले दिन ही कोचिंग छात्रा की दर्दनाक मौत

Himwant Educational News: डीएवी पीजी कॉलेज के पीछे की दीवार का हिस्सा गिरने के दौरान कोचिंग सेंटर से लौट रही छात्रा की हादसे की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया। घायल को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र की एक दिन पहले ही सरकारी नौकरी लगी थी और वह कोचिंग सेंटर में मिठाई बांटने गई थी। 
   पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा चकराता निवासी सुष्मिता तोमर (22 वर्ष) डीबीएस कॉलेज के पास एक संस्थान में कोचिंग करती थी। हाल ही में उसकी नियुक्ति पुरोला डिग्री कॉलेज में कनिष्ठ सहायक के पद पर हुई थी। वह नौकरी मिलने की खुशी में गुरुवार देर शाम कोचिंग सेंटर के संचालक और साथ तैयारी जाने वाले युवाओं को मिठाई खिलाने गई थी। इस दौरान उसका भाई रघुवीर भी साथ था। रात को दोनों पैदल डीएवी कॉलेज के पीछे की रोड से गुजर रहे थे। करीब साढ़े आठ बजे दीवार का हिस्सा भरभराकर उनके ऊपर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही ईंटें हटाकर दोनों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने सुष्मिता को मृत घोषित कर दिया। नौकरी के लिए चयन होने के अगले दिन ही हादसे में युवती की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

Comments