Khel Mahakumbh जनपद पौड़ी गढ़वाल के न्याय पंचायत राजखिल में खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ

Himwant Educational News: जनपद पौड़ी गढ़वाल के न्याय पंचायत राजखिल में खेल महाकुंभ बृहस्पतिवार को आरंभ हुआ है। दो दिवसीय खेल महाकुंभ का राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी और संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत और अध्यक्ष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरासी की प्रधानाध्यापक विभोर भट्ट ने शुभारंभ किया।
   कार्यक्रम के पहले दिन ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय सिंह विष्ट भी मौजूद रहे। अंडर 14 व अंडर  17 खेलों को संपन्न कराने में धीरेन्द्र राणा, मदनपाल, विनय रावत आदि ने सहयोग किया। 

Comments