School Education: खंड शिक्षा अधिकारी द्वारिखाल एसएस नेगी ने बढ़ाया प्रधानाचार्यों का मनोबल, इन संस्थाध्यक्षों को 'स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' से किया सम्मानित

Himwant Educational News: जनपद पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल ब्लॉक में खंड शिक्षाधिकारी एसएस नेगी की पहल पर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस  कार्यक्रम का शानदार ढंग से आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत विभिन्न मानकों पर खरे उतरे छह स्कूलों के प्रिंसिपल को सम्मानित किया गया। 
   खंड शिक्षाधिकारी एसएस नेगी की पहल पर मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस नाम से किए गए अभिनव प्रयोग का मंगलवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में परिणाम घोषित किए गए। मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में ब्लॉक के 26 हाई स्कूल और 16 इंटर कालेजों को शामिल किया गया। इन स्कूलों के चैन के लिए विभिन्न पैरामीटर तैयार किए गए थे। हाईस्कूल स्तर पर गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, बसइंगयाना को प्रथम, जीआईसी पाली लंगूर को द्वितीय और गवर्नमेंट हाई स्कूल,कीर्तिखाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। ईण्टरमीडिएट स्तर पर जीआईसी, चाक्यूसैंण ने प्रथम, और जीआईसी, सतपुली ने द्वितीय और जीआईसी द्वारीखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा, विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र गौड़ ने मशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में प्रथम तीन स्थानों पर रहे स्कूलों के प्रिंसिपल को सम्मानित किया। कार्यक्रम में इस सत्र में सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाचार्य हेमचंद्र केष्टवाल व विभोर कुमार भट्ट को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक खंड शिक्षाधिकारी एसएस नेगी ने मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसके नतीजे और बेहतर आएंगे। इस मौके पर कल्पना रतूड़ी, मधु जोशी राजेश गुसाईं, मनोज व्यास शशिभूषण सैनी शिवसिंह नेगी, गणेश नेगी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
National scholarship portal: छात्रवृत्ति सत्यापन के लिए समाज कल्याण विभाग के शिविर में सैकड़ो संस्थाध्यक्षों और नोडल अधिकारियों को बुलाने के बाद दिनभर में करीब 80 संस्थाध्यक्षों का ही हो पाया बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, प्राथमिक शिक्षक संघ के बहिष्कार के बाद भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक

Comments