SIEMAT Uttarakhand : राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) में नवाचारी शिक्षकों की चार दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर बढ़ाया शिक्षकों का मनोबल

Himwant Educational News: राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट), देहरादून में राज्य के नवाचारी शिक्षकों की चार दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई है। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों से कार्यशाला में शामिल रहे शिक्षकों ने अपने नवाचार प्रस्तुत किए। महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी और निदेशक प्राथमिक शिक्षा वंदना गर्ब्याल ने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए हैं।
  कार्यशाला की समापन के दौरान उधम सिंह नगर की शिक्षिका गायत्री पांडे की स्वरचित काव्य संग्रह बालमन का निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बन्दना गर्ब्याल ने विमोचन करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की है। मौके पर शिक्षिका मीनू जोशी अल्मोड़ा और शगुफ्ता रहमान उधमसिंह नगर द्वारा अपनी स्वरचित काव्य संग्रह निदेशक और प्रतिभागी शिक्षकों को भेंट की। समापन समारोह में अपर निदेशक सीमेट ए. के. नोडियाल, संयुक्त निदेशक मा. शिक्षा डॉ आनंद भारद्वाज,डॉ मदनमोहन उनियाल, रमेश प्रसाद बडोनी, डॉ विनोद ध्यानी, डॉ मोहन बिष्ट, समूह के मोटिवेटर लक्ष्मण मेहता, कॉर्डिनेटर शंकर सिंह अधिकारी सहित राज्य से आये कई नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्तिथ रहे।  

Comments