Bigg Boss 17: एलिमिनेट होने के बाद देहरादून लौटे अनुराग डोभाल, एयरपोर्ट पर माता पिता को देख हुए भावुक, कहा- ''मिडिल क्लास युवाओं के साथ बिग बॉस में होता है अनुचित व्यवहार''

Himwant Educational News: बिग बॉस 17 से एलिमिनेट होने के बाद उत्तराखंड के 'बाबू भैया' अनुराग डोभाल आज बुधवार को वापस अपने घर लौट आए। देहरादून एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर अपने माता-पिता को देख भावुक नजर आए। इसके बाद वह अपने घर अठुरवाला कुलणा के लिए रवाना हुए। 
   उन्होंने कहा है कि उन्हें एलिमिनेट होने का काफी दुख है, क्योंकि उन्हें बाहर की वोटिंग से नहीं बल्कि बिग बॉस के अंदर की वोटिंग से बाहर किया गया है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि उत्तराखंड के लोगों ने मुझे इतना सपोर्ट किया। कहा कि बिग बॉस से मैं आउट जरूर हुआ हूं, लेकिन जानता हूं जनता के दिलों में हमेशा रहूंगा। बिग बॉस के बारे में बात करते हुए कहा कि मिडिल क्लास युवाओं को बिग बॉस के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। क्योंकि जाने के बाद पता चलता है वहां अनुचित व्यवहार होता है।


Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।