Pariksha Pe Charcha 2024: विद्यालयी शिक्षा विभाग ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को जोड़ने और कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश, प्रधानमंत्री मोदी 29 जनवरी को करेंगे परीक्षा पे चर्चा

विद्यालयी शिक्षा विभाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा PPC 2024 के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों के सीधा प्रसारण से जुड़ने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को कार्यक्रम की गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त राजकीय, अशासकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों, छात्रावासों, समस्त डायट, SCERT, उत्तराखण्ड बोर्ड, निदेशालयों एवं समस्त संस्थानों आदि में इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था अनिवार्यतः की जाएगी। विभाग ने इस कार्यक्रम की समीक्षा के लिए कार्यक्रम के तुरंत बाद निर्धारित प्रारूप पर सूचना भी मांगी है।
  मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित अपने पत्र में निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर से बिष्ट ने कहा है कि देश के मा० प्रधानमंत्री जी दिनांक 29 जनवरी, 2024 को "परीक्षा-पे-चर्चा 2024" के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों से भारत मण्डपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में बातचीत करेंगे, जिसका सजीव प्रसारण दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के समस्त चैनलों पर देखा व सुना जा सकता है। इसके अतिरिक्त विभिन्न सोशल मीडिया यथा-Website of PMO, YouTube, Facebook, MyGov.in, स्वयंप्रभा एवं दीक्षा चैनल (MOE) पर भी इसे देखा और सुना जा सकता है।
    सचिव, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन के भी यह निर्देश हैं कि प्रदेश के समस्त राजकीय, अशासकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों, छात्रावासों, समस्त डायट, SCERT, उत्तराखण्ड बोर्ड, निदेशालयों एवं समस्त संस्थानों इत्यादि में इस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था अनिवार्यतः सुनिश्चित की जाय। कार्यक्रम के पश्चात देखने व सुनने वाले छात्र-छात्राओं, शिक्षकों/कार्मिकों व अभिभावकों के फोटोग्राफ भी MyGov portal पर अपलोड किये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं। यद्यपि अधिकांश विद्यालयों में टेलीविजन की सुविधा उपलब्ध है तथापि जिन विद्यालय/कार्यालयों में यह व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, वहां पर इस हेतु वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
    समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य समस्त डायट, जनपद एवं उनके कार्यालय के आसपास प्रत्येक विकासखण्ड में एक ऐसा क्षेत्र भी चुनें जहां पर बड़ी स्क्रीन लगाकर कक्षा-6 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों हेतु "परीक्षा-पे-चर्चा" कार्यक्रम को देखने व सुनने का अवसर प्राप्त हो सके।
     यदि कतिपय विद्यालयों में टेलेविजन सेट न हों तो विद्यालय में उपलब्ध कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाईल इत्यादि से भी कार्यक्रम को देखा व सुना जाय तथा यह भी प्रचार-प्रसार क्षेत्र में किया जाय कि जहां रेडियो एवं ट्रांजिस्टर उपलब्ध हो उसके माध्यम से भी "परीक्षा-पे-चर्चा" कार्यक्रम सुना जा सकता है।
    आपको यह भी अवगत कराना कि विद्यालय/कार्यालय अथवा सार्वजनिक स्थानों पर टेलीविजन की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु समग्र शिक्षा के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि से उक्त का व्यय किया जा सकेगा तथा जिन विद्यालय/कार्यालयों में समग्र शिक्षा से फंडिंग नहीं की जाती है वहां पर समुदाय के सहयोग से उक्त की व्यवस्था की जा सकती है।
     अतः आप से अनुरोध है कि "परीक्षा-पे-चर्चा 2024" के सम्बन्ध में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को इस हेतु प्रेरित कर खूब प्रचार-प्रसार किया जाय तथा कार्यक्रम की सफलता हेतु संलग्न विवरणानुसार / प्रारूप पर भी सूचना दिनांक 29 जनवरी 2024 की सायं तक उपलब्ध कराई जाय। सलंग्नक-यथोपरि।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अब तक एक करोड़ से अधिक पंजीकरण, 14 जनवरी तक कक्षा 6 से 12वीं के छात्र, शिक्षक और अभिभावक यहां कर लें Online Registration, उपहार में मिलेगा पीपीसी किट,

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।