Uttarakhand Breaking: सड़क हादसे में आईएएस मंगेश घिल्डियाल के भाई सहित चार वन कर्मियों की मौत, पांच कर्मचारी घायल और एक हुआ लापता, नए वाहन का ट्रायल पड़ा वन विभाग के दो अधिकारी और इन कर्मचारियों पर भारी

उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां वन विभाग के अधिकारियों द्वारा नई गाड़ी के ट्रायल के दौरान बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में आईएएस मंगेश घिल्डियाल के भाई और रेंज ऑफिसर सहित चार वन कर्मियों की मौत हो गई। दुर्घटना ऋषिकेश चीला मार्ग पर हुई है।
  चीला मार्ग पर सोमवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। सड़क दुर्घटना में दो रेंजरों समेत चार की जान चली गई। घायलों को एम्स अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के खबर मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को ऋषिकेश एम्स लाया गया है। जानकारी के अनुसार इनमे से पीएमओ ऑफिस में तैनात उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी मंगेश घिड़याल के भाई की भी मौत इस हादसे में हुई है। मंगेश घड़ियाल के भाई भी फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर थे। उक्त वन विभाग के वाहन में कुल 10 लोग बैठे हुए थे जिनमें से 04 की मृत्यु हो गई है, 05 घायल हैं तथा अन्य 01 गायब है।
मृतकों का विवरण:-
1. शैलेश घिल्डियाल (रेंजर चीला रेंज)
2. प्रमोद ध्यानी (डिप्टी रेंजर चीला रेंज)
3. सैफ अली खान पुत्र खलील निवासी चीला कॉलोनी (वन कर्मचारी)
4. कुलराज सिंह (अक्षा ग्रुप दिल्ली)
घायलों का विवरण:-
1. हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वन विभाग)
2. राकेश नौटियाल (वन विभाग)
3. अंकुश (अक्षा ग्रुप दिल्ली)
4. अमित सेमवाल (वन कर्मचारी)
5. अश्वनी पुत्र बीजू पट्टी
     उक्त सभी मृतकों और घायलों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में लाया गया है। पुलिस द्वारा उक्त संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि चीला रेंज में नए वाहन के ट्रायल के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा रह गई जिसके कारण दुर्घटना हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अब तक एक करोड़ से अधिक पंजीकरण, 14 जनवरी तक कक्षा 6 से 12वीं के छात्र, शिक्षक और अभिभावक यहां कर लें Online Registration, उपहार में मिलेगा पीपीसी किट,

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।