DIET New Tehri: डायट नई टिहरी में पांच दिवसीय ग्रेविटी आर्ट कार्यशाला का हुआ आयोजन, प्रतिभागी शिक्षकों ने संस्थान की दीवारों पर चित्रों के माध्यम से उकेरी अपनी भावनाएं

जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में पांच दिवसीय ग्रेविटी आर्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के राजकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के कला अध्यापक तथा संस्थान के  प्रथम सेमेस्टर के डीएलएड  प्रशिक्षुओं  द्वारा प्रतिभा किया गया। प्रतिभागियों द्वारा संस्थान की बाह्य तथा आंतरिक दीवारों पर विभिन्न शैली में आकर्षक चित्रकारी की है।
   पांच दिवसीय ग्रेविटी आर्ट कार्यशाला का आयोजन  करते हुए डायट नई टिहरी की टीम ने संस्थान के बाह्य और आंतरिक दीवारों पर प्रतिभागियों से उत्तराखंड की लोक कला, एपण, बरली कला  के साथ-साथ उत्तराखंड के वाद्य यंत्र, नृत्य के चित्रांकन, चिपको आंदोलन व नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न आयामों को चित्रांकन द्वारा दर्शाया गया। यह कार्य डायट के बहुउद्देशीय हाल के अंदर तथा संस्थान की बाहरी दीवारों पर किया गया। नई टिहरी में कड़ाके की ठंड के बीच भी सभी अध्यापकों छात्र अध्यापकों द्वारा उत्साह के साथ कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला के दौरान संस्थान में स्थानांतरण होकर आए संस्थान की नई प्राचार्य हेमलता भट्ट द्वारा  सभी छात्र व अध्यापकों की इस क्रिएटिविटी की प्रशंसा करते हुए खूब उत्साह बढ़ाया। 
  इस कार्यशाला के समन्वयक डॉ वीर सिंह रावत एवं  सीमा शर्मा द्वारा कार्यशाला के दौरान अध्यापकों से अपनी इस बेहतरीन कला को अपने विद्यालय के छात्रों में पूर्ण मनोयोग के साथ पहुंचाने हेतु कहा गया। कार्यशाला में डीएलएड के छात्रों के साथ-साथ डॉ अजय जोशी माधुरी दीक्षित, गीता खुगशाल, दिव्या नौटियाल, राधा प्रजापति,विक्रम शाह, सीमा गैरोला, इशांत थापा, मनोज कुमार, विवेक रानी तथा चित्राका विजलोटी आदि कला अध्यापकों द्वारा प्रतिभा किया गया।
    कार्यशाल में संस्थान के प्रभारी प्राचार्य से दीपक रतूड़ी, देवेंद्र सिंह भंडारी, डॉ  सुमन नेगी भी उपस्थित रहे। कार्यशाला का समापन संस्थान की प्रभारी प्राचार्य श्री दीपक रतूड़ी द्वारा सभी छात्र अध्यापकों तथा विभिन्न विकास खंडों से आए कला अध्यापकों  के कार्यों को की प्रशंसा करते हुए  कहा कि उनके प्रयासों से अब डायट देखते ही बन रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागी शिक्षकों से अपने अपने विद्यालयों को भी सुन्दर और आकर्षक बनाने की अपील की है।
DIET New Tehri: डायट नई टिहरी में पांच दिवसीय ग्रेविटी आर्ट कार्यशाला का हुआ आयोजन, प्रतिभागी शिक्षकों ने संस्थान की दीवारों पर चित्रों के माध्यम से उकेरी अपनी भावनाएं

Comments