UTTARAKHAND BOARD RESULT 2024: इस दिन आ रहा है उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट, ऐसे करे अपना रिजल्ट चेक

Uttarakhand Board Result 2024 – उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा इस साल 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दी थी. सभी बेसब्री से उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 पर अपडेट का इंतजार कर रहे थे. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) का परीक्षाफल 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। इस दिन अंक सुधार द्वितीय का परीक्षाफल भी जारी किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड के सभागार में परीक्षाफल समिति की सुबह 10 बजे बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने की।
   30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी। (Uttarakhand Board Result Out 30 April 2024)
सभापति ने बताया 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षाफल जारी किया जाएगा। इस दिन अंक सुधार द्वितीय का परीक्षाफल भी जारी किया जाएगा। परीक्षाफल सुबह 11:30 बजे घोषित होगा। बैठक में सचिव वीपी सिमल्टी, अपर सचिव बीएम रावत आदि मौजूद रहे।
Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
उत्तराखंड बोर्ड मैट्रिक इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 जारी होते ही निम्नलिखित स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं-

1- रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.

2- होमपेज पर आपको हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट लिंक नजर आ जाएंगे. आप जिस भी कक्षा (हाईस्कूल या इंटरमीडिएट) का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, उस लिंक पर क्लिक करें.

3- अब अपना रोल नंबर एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें.

4- इतना करते ही उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी.

5- उसमें दर्ज डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक करके मार्कशीट डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो उसका एक प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।