Praveshotsav 2024: राजकीय इंटर कॉलज कीर्तिनगर में हुआ प्रवेशोत्सव का शानदार आयोजन, अपर निदेशक ललित मोहन चमोला ने 40 नवप्रवेशी छात्रों को वितरित की निशुल्क पाठ्य पुस्तकें और नोटबुक


Himwant Educational News: राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर में नवप्रवेशी बच्चों के लिए स्वागत एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर निदेशक ललित मोहन चमोला ने 40 नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ यशवंत सिंह नेगी ने अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं को राजकीय विद्यालय में संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुई विद्यालय की प्रमुख उपलब्धियां से अवगत करवाया।
     नए शैक्षिक सत्र के लिए स्वागत एवं प्रवेश उत्सव की मौके पर विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा अनेक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए नए छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य  द्वारा विद्यालय की विशेष उपलब्धियां और राजकीय विद्यालयों की सभी लाभकारी सरकारी योजनाओं को अभिभावकों के साथ साझा किया गया और सभी से अपील की गई यह अपने निकट क्षेत्र से अधिक से अधिक छात्रों को राजकीय इंटर कॉलेज कीर्ति नगर में प्रवेश दिलाए और छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए कृत संकल्पित विद्यालय रा इ का कीर्तिनगर का लाभ उठायें। 
   अपने संबोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतथि अपर निदेशक श्री ललित मोहन चमोला जी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डा नेगी जी के प्रयास की सराहना की व अकादमिक और पाठयसहगामी क्षेत्रों में और बेहतर प्रदर्शन करने की अपेक्षा की गई। उन्होंने प्रवेश उत्सव की मूल भावना से श्रोताओं का अवगत कराया और राजकीय विद्यालय में अपने नौनिहालों को प्रवेश दिलाने की अपील भी उनके द्वारा की गई। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सभी नव प्रवेश छात्र-छात्रा  और उनके अभिभावकों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पी टी ए अध्यक्ष शिव सिंह भंडारी एस एम सी अध्यक्ष बृज मोहन गुसाईं तथा एंजेल हेवन खंदुखाल की प्रधानाचार्य प्रतिभा भट्ट सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता कमलेश चंद्र जोशी द्वारा रोचक ढंग से किया गया।

Comments