Himwant Educational News: उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आई है। शासन ने प्रभारी प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्यों को आहरण वितरण अधिकारी घोषित किया है। मांग पूरी होने पर राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, शिक्ष सचिव रविनाथ रमन, अपर सचिव रंजना, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, निदेशक महावीर बिष्ट, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा मुकुल सती, का आभार व्यक्त किया है।
शासन की ओर से निर्गत आदेशों में कहा गया है कि वित्त विभाग के शासनादेश संख्या-61, दिनांक 02.04.2018 द्वारा उत्तराखण्ड वित्तीय हस्त पुस्तिका भाग-1 (वित्तीय अधिकारों का प्रतिनिधायन) के अन्तर्गत विवरण पत्र- 8 (विविध वित्तीय अधिकार) में "किसी कार्यालय में आहरण वितरण के कार्यों के सम्पादन हेतु आहरण वितरण अधिकारी एक स्वतंत्र इकाई के रूप स्थापित संस्थान के सर्वोच्च राजपत्रित अधिकारी को जो लेखा- प्रक्रिया तथा वित्तीय नियमों से भली-भांति परिचित हो, को नामित किये जाने की व्यवस्था है।
2- प्रदेश में शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विद्यालयों में प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक के पद रिक्त होने के कारण आहरण वितरण के कार्य में अत्यधिक कठिनाई हो रही हैं। अतः अपवादस्वरूप जिन विद्यालयों में प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक के पद लम्बे समय से रिक्त है. उन विद्यालयों में स्थायी रूप से नियुक्त शिक्षक (प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक एल०टी०) जिन्हें प्रभारी प्रधानाचार्य / प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार दिया गया है, को सम्बन्धित विद्यालय में आहरण वितरण के कार्य के सुचारू संचालन हेतु आहरण वितरण अधिकारी घोषित किया जाता है। सम्बन्धित आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्रों पर व्यय विवरण के प्रेपण की सूचना तथा महालेखाकार से लेखों का मिलान सुनिश्चित किया जायेगा ।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।