Teachers day: शिक्षक ज्योति अवार्ड से सम्मानित हुए प्राथमिक विद्यालय रौलाकोट टिहरी गढ़वाल के शिक्षक रविंद्र कठैत

शिक्षक रवींद्र कठैत 
शिक्षक  दिवस की पूर्व शंध्या  पर विकास खण्ड प्रतापनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल के नवाचारी शिक्षक रविंद्र कठैत को शिक्षा ज्योति अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान समारोह शिक्षक दिवस के मौके पर वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया।       शिक्षा ज्योति संस्थापक श्री राज्यपाल  शिक्षक पुरुस्कार के सम्मान से सम्मानित इंटरनेशनल इनोवेटिव टीचर अर्चना शर्मा ने बताया है कि नवाचारी शैक्षिक संवाद के कर्मठ शिक्षक श्री रविंदर सिंह, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय रौलाकोट को गतिविधि आधारित शिक्षण, अतिरिक्त कक्षा शिक्षण, प्रशिक्षण में दक्ष  शिक्षक सामाजिक कार्य में पौधारोपण ,निशुल्क वस्त्र वितरण  जरूरतमंद की सहायता खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्रों का प्रतिभाग करवाना, खेलकूद में बच्चों का अधिका- अधिक प्रतिभा करवाना, छात्रों के मानसिक विकास के लिए प्रयासरत रहना आदि कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है।  राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं समाज सेवा संगठन छत्तीसगढ़ प्रमुख डॉ राघवेंद्र सिंह के उपस्थिति में शिक्षा ज्योति अवार्ड 2024  से वर्चुअल समारोह में  सम्मानित किया गया, जिससे संपूर्ण क्षेत्र में खुशी की लहर है कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा की क्षेत्र में  उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष देश भर में 100 शिक्षकों को संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।

Comments