School Education Uttarakhand: विभाग ने 182 शिक्षक-कार्मिकों को भेजे नोटिस, हो सकती है अनिवार्य सेवानिवृत्ति

Himwant Educational News
शारीरिक व मानसिक रूप से अक्षम 182 शिक्षक और कार्मिकों पर अनिवार्य रिटायरमेंट (सीआरएस) की तलवार लटक गई है। शिक्षा विभाग ने चिह्निकरण के बाद इन शिक्षक-कार्मिकों को अनिवार्य रिटायरमेंट के लिए नोटिस जारी कर दिए। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कार्रवाई से पहले सभी शिक्षक-कर्मियों को अपना पक्ष रखने का विधिवत समय दिया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
सीआरएस के दायरे में इंटर कॉलेज के तीन प्रधानाचार्य, 14 प्रवक्ता, 158 बेसिक कैडर के शिक्षक हैं। मिनिस्टीरियल और चतुर्थ श्रेणी के दो-दो कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है। गढ़वाल के तीन एलटी शिक्षक भी इसमे दायरे में हैं। मालूम हो कि कुछ समय पहले शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गंभीर रूप से बीमार शिक्षक-कर्मचारियों को सीआरएस देने के निर्देश दिए थे। साथ ही यह निर्देश दिए गए हैं कि इन कार्मिकों के वित्तीय लाभ भी प्रभावित न होने पाए। महानिदेशक ने सभी जिलों से शारारिक और मानसिक रूप से अक्षम शिक्षक-कर्मिकों का ब्योरा मंगाया था। इसके आधार पर नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

Comments