School Education Uttarakhand: अवकाश स्वीकृत करवाए बिना स्कूल छोड़ना दो शिक्षकों को पड़ गया भारी, हुए सस्पेंड

टिहरी जिले के प्राथमिक विद्यालय कोटी डोभालों के प्रधानाध्यापक और प्राथमिक विद्यालय छाम की शिक्षिका के बिना अवकाश स्वीकृत कराए स्कूल से गायह रहने के आरोप पर डीईओ बेसिक ने दोनों को निलंबत कर दिया। उन्हें उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थौलधार अटैच किया है। विभिन्न समाचार पत्रों ने खबर को प्रमुखता दी है।

Comments