बड़ी खबर- शिक्षा विभाग में 650 शिक्षक और 464 कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त,

Report by- Sushil Dobhal
Himwant Educational News
शिक्षा विभाग ने शनिवार को बड़ा कदम उठाते हुए 1100 से ज्यादा शिक्षक और कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त कर दिए। महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने शनिवार को इसके आदेश दिए। महानिदेशक के अनुसार केवल गंभीर रूप से बीमार और विद्या समीक्षा केंद्र से अटैच शिक्षकों को यथावत रहने दिया जाएगा।
    महानिदेशक ने कहा कि यह जानकारी में आया है कि पात्र शिक्षकों के साथ साथ कुछ अन्य शिक्षक-कर्मचारी भी अटैचमेंट पर मूल तैनाती से दूसरे कार्यालयों में अटैच हैं। ऐसे सभी कार्मिकों के अटैचमेंट तत्काल निरस्त करने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्यालय में कार्मिकों को विभाग हित में अटैच करने की आवश्यकता है तो प्रस्ताव बनाकर महानिदेशालय को दिए जाएं।
   महानिदेशक झरना कमठान ने कहा है कि शिक्षक कार्मिकों के अटैचमेंट पर होने से मूल स्कूलों शिक्षण और प्रशासनिक व्यवस्थाएं प्रभावित होती हैं। सभी निदेशक, एडी, सीईओ और डीईओ को अटैचमेंट निरस्त के आदेश दे दिए गए हैं। सभी से एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी गई है।

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।