National Science Day Celebration: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर नरेंद्रनगर में आयोजित हुई अनेक गतिविधियां, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने विज्ञान के रोचक तथ्यों से छात्रों को कराया परिचित
Report by- Sushil Dobhal
महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन के योगदान को याद करते हुए नरेंद्रनगर में जनपद स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें विज्ञान के अनेकों रहस्य से परिचित करवाया। इस दौरान स्कूली बच्चों के लिए विज्ञान क्विज, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया।
सर चंद्रशेखर वेंकटरमन की याद में नरेंद्रनगर में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्कूली छात्रों के बीच पहुंचे मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व से छात्र-छात्राओं को परिचित करवाते हुए कहा कि 28 फरवरी 1928 के दिन भारत के महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन ने रमन इफेक्ट की खोज की थी, जिसके चलते वर्ष 1986 से प्रतिवर्ष इसी दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने छात्रों के साथ विज्ञान के अनेक रोचक रहस्यों से परिचित कराया। उन्होंने कहा है कि भारत में विज्ञान का उद्भव ईसा से 3000 साल पहले हुआ था। इस बीच आर्यभट्ट, वराहमिहिर, ब्रह्मगुप्त, बोधायन, चरक, सुश्रुत, नागार्जुन, कणाद से लेकर सवाई जयसिंह तक वैज्ञानिकों की एक लंबी परंपरा विकसित हुई है। उन्होंने शिक्षकों से छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की अपील की है।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्रनगर दीप्ति यादव, जिला विज्ञान समन्वयक डॉ विजय मोहन गैरोला और हाल ही में सेवानिवृत हुए शिक्षक अलख नारायण दुबे सहित जनपद के अनेक शिक्षक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज ड्योढी ने किया।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।