School Education: देशभर के 221 नवाचारी शिक्षकों के साथ उत्तराखंड के इन शिक्षकों को मिला डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान

Report by- Sushil Dobhal
शिक्षा सागर फाउंडेशन राजगढ़ मध्य प्रदेश में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में देशभर के 18 राज्यों से 221 शिक्षकों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान दिया गया है। सम्मानित किए गए शिक्षकों में उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल की शिक्षिका सरोज बाला सेमवाल, नन्दी, उमा, तेजोमई और पौड़ी से कमलेश बलूनी व दिनेश बिष्ट भी शामिल हैं।
राजगढ़ मध्य प्रदेश के ग्राम धानोदा में सेवा निवृत शिक्षक पूर्व जिला योग प्रभारी महेश त्रिवेदी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा सागर फाउंडेशन के माध्यम से डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम, राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें देश के 18 राज्यों से 221 नवाचारी शिक्षक, शिक्षिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपने जिले, प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया है। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हजारीलाल दांगी, विशिष्ट अतिथि ज्ञानसिंह गुर्जर भाजपा जिला अध्यक्ष, चिंतामन राठौर भाजपा जिला अध्यक्ष आगर मालवा एवं राजगढ़ पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा तथा शैलेश प्रजापति अध्यक्ष शिक्षा सागर फाउंडेशन की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर आयोजक महेश त्रिवेदी ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों का परिचय वा उनकी उपलब्धियों अवगत करवाते हुए बताया उक्त पुरस्कार सम्मानित शिक्षकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों, सृजनशीलता, कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व अपने अनुभवों एवं विशिष्ट क्रियाकलापों के लिए दिए गए हैं।

Comments