School Education Uttarakhand: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ नरेंद्रनगर कार्यकारिणी ने खंड शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव का किया जोरदार स्वागत

Report by- Sushil Dobhal
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ नरेंद्रनगर ब्लाक कार्यकारिणी ने खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थापित हुई दीप्ति यादव के साथ भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया है। जनपद पौड़ी के कोट ब्लॉक से नरेंद्रनगर स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक प्रतिनिधियों से विकासखंड के विद्यालयों में शैक्षिक प्रगति की जानकारी लेकर उन्हें शिक्षकों की समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण का आश्वासन दिया है। 
   खंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार लेने के बाद बीईओ दीप्ति यादव से राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ नरेंद्रनगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट कर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जगदंबा कंडारी, मंत्री राकेश उनियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषिपाल भंडारी, उपाध्यक्ष दिनेश चौहान सुरेश बिजलवान, जिला कोषाध्यक्ष अजय चमोली और मनोज भंडारी सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comments