School education Uttrakhand: निदेशक माध्यमिक शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा के पदों पर इन अधिकारियों की हुई ताजपोशी, शासन ने डॉ० मुकुल कुमार सती और अजय कुमार नौडियाल को सौंपे यह अहम दायित्व
Report by- Sushil Dobhal
विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है। शासन ने एकबार फिर निदेशक माध्यमिक शिक्षा का प्रभार डॉ० मुकुल कुमार सती और निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा का प्रभार अजय कुमार नौडियाल को सौंपा है।
निदेशक प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के पदों पर शासन ने अग्रिम आदेशों तक इन दोनों अधिकारियों को यह प्रभार सौंपे हैं। शासन की ओर से इसके लिए दो अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। पहले आदेश में जहां डॉ० मुकुल कुमार सती, अपर शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून (वेतनमान वेतन लेवल-13 'क') को जनहित में निदेशक माध्यमिक शिक्षा का प्रभार सौंपा गया है वहीं दूसरे आदेश में श्री अजय कुमार नौडियाल, अपर शिक्षा निदेशक, सीमैट, उत्तराखण्ड, देहरादून (वेतनमान वेतन लेवल-13 'क') को जनहित में निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, उत्तराखण्ड का प्रभार सौंपा गया है। दोनों अधिकारियो को यह दायित्व अग्रिम आदशों तक अथवा नियमित पदोन्नति तक (जो भी पहले हो) के लिये सौंपा गया है। दोनों अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे निदेशक का कार्यभार ग्रहण करते हुए कार्यभार ग्रहण प्रमाणक शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें। विद्यालय शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों और सैकड़ो शिक्षकों ने डॉ० मुकुल कुमार सती और अजय कुमार नौडियाल को बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा के पदों को एक बार फिर सुशोभित करने के लिए आदरणीय डॉ मुकुल कुमार सती सर और आदरणीय अजय कुमार नौटियाल सर को हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं। आप दोनों के कुशल अनुभव और मार्गदर्शन से राज्य में विद्यालयी शिक्षा निश्चित ही अपने शिखर पर पहुंचेगी। आप दोनों को पुनः बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
ReplyDeleteसुशील डोभाल, प्रवक्ता पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल।
संपादक- हिमवंत
निदेशक, माध्यमिक शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा, पद पर सुशोभित होने के लिए आदरणीय सती सर और आदरणीय नौटियाल सर को बहुत-बहुत बधाइयां।
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें सर
ReplyDelete