राजकीय जूनियर हाई स्कूल, पिपोला( उठड़)का शैक्षिक भ्रमण: टिहरी डैम पावर हाउस, म्यूजियम एवं टिहरी झील



दिनांक 8 मार्च 2025 को राजकीय जूनियर हाई स्कूल, पिपोला (उठड़) के प्रधानाध्यापक पुष्पा बहुगुणा के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए एक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को जलविद्युत उत्पादन, पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक संसाधनों की महत्ता से अवगत कराना था। इस भ्रमण में विद्यालय से  पुष्पा बहुगुणाप् प्र०अ०, हेमलता मखालोगा स०अ०,अरविंद कुमार शाह ,स०अ० एवं भूत पूर्व प्र०अ० श्री चंद्रमणि उनियाल, भोजन माता लक्ष्मी देवी सामाजिक कार्यकर्ता आसाराम भट्ट एवं मंजू भट्ट का भी सम्मिलित थे।
भ्रमण के मुख्य आकर्षण:
1. टिहरी डैम पावर हाउस एवं म्यूजियम:
विद्यार्थियों ने टिहरी डैम के पावर हाउस का दौरा किया, जहाँ उन्होंने जलविद्युत उत्पादन की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा और समझा।
म्यूजियम में टिहरी डैम के निर्माण, उसकी तकनीकी विशेषताओं एवं पर्यावरणीय प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
यह अनुभव छात्रों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ।
2. टिहरी झील में नौकायन (बोटिंग):
छात्रों ने टिहरी झील की सुंदरता का आनंद लेते हुए नौकायन का रोमांचक अनुभव प्राप्त किया।
इस गतिविधि ने उनमें टीम वर्क, संतुलन एवं साहस का विकास किया।
झील के शांत वातावरण में समय बिताकर उन्होंने प्रकृति की महत्ता को समझा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी।
भ्रमण का प्रभाव:
इस शैक्षिक भ्रमण ने विद्यार्थियों को कक्षा के बाहर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया, जिससे उनकी सीखने की क्षमता में वृद्धि हुई। जलविद्युत परियोजना के प्रत्यक्ष अवलोकन से उन्होंने ऊर्जा संसाधनों के महत्व को समझा। नौकायन जैसी गतिविधियों ने उनके आत्मविश्वास और सामूहिक सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया।
विद्यालय भविष्य में भी ऐसे शैक्षिक भ्रमण आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि छात्रों को व्यापक एवं व्यावहारिक शिक्षा मिल सके।
प्रधानाध्यापक
राजकीय जूनियर हाई स्कूल, पिपोला
विकासखंड जाखणीधार, जिला टिहरी गढ़वाल

Comments