चारों ओर भारी दबाव के बाद सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना इस्तीफा दे दिया है। रविवार को लाइव आकर उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन में अपनी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया और आखिरकार इस्तीफा देने की बात कहते हुए वह भावुक हो गए और रोते हए उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी।
गौरतलब है कि विधानसभा में पर्वतीय समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में प्रेमचंद अग्रवाल का प्रदेश भर में चारों ओर विरोध हो रहा था। और उनको हटाए जाने की मांग की जा रही थी आखिरकार प्रेमचंद अग्रवाल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। उनके इस वक्तव्य से पार्टी और सरकार के समक्ष भी अजीबोगरीब स्थिति बन गई थी। चारों ओर विरोध प्रदर्शन हो रहे थे और लोगों काआक्रोश कम नहीं हो पा रहा था।
यह प्रेमचन्द्र अग्रवाल के लिए भलाई है
ReplyDelete