Chutki me Vigyan: मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी करेंगी शिक्षा अधिकारी और लेखक कुलदीप गैरोला की पुस्तक 'चुटकी में विज्ञान' का 22 मार्च को लोकार्पण,
Report by- Sushil Dobhal
विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षा अधिकारी और लेखक कुलदीप गैरोला की पुस्तक "चुटकी में विज्ञान" का शनिवार 22 मार्च को देहरादून में मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी लोकार्पण करेंगी। बिनसर पब्लिशिंग कंपनी देहरादून द्वारा सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल शिमला बायपास देहरादून में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में अनेक लेखक साहित्यकार और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
![]() |
चुटकी में विज्ञान, लेखक कुलदीप गैरोला |
शिक्षा विभाग में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे लोकप्रिय अधिकारी कुलदीप गैरोला राज्य के बेहतरीन अधिकारियों के साथ ही लेखक के रूप में भी जाने जाते हैं। उनके द्वारा अभी तक अनेक प्रसिद्ध पुस्तक प्रकाशित की जा चुकी है। एमएससी एमएड के साथ एमबीए कुलदीप गैरोला ने जवाहर नवोदय विद्यालय में पीजीटी भौतिक विज्ञान के रूप में अपनी सेवाएं शुरू की थी। राज्य गठन से पूर्व पीईएस क्वालीफाई करने के बाद से लेकर अभी तक वह विद्यालय शिक्षा विभाग में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले उनकी पुस्तक "नेतृत्व की डोर सफलता की ओर" भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी है।
बिनसर पब्लिशिंग कंपनी देहरादून द्वारा जारी प्रेस नोट में उक्त आशय की जानकारी दी गई है कि शिक्षा अधिकारी और लेखक कुलदीप गैरोला की पुस्तक चुटकी में विज्ञान का 22 मार्च को बतौर मुख्य अतिथि मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी लोकार्पण करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डीजीपी अनिल के रतूड़ी करेंगे तथा महानिदेशक सूचना एवं विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बिनसर पब्लिशिंग कंपनी देहरादून द्वारा प्रकाशित 425 कीमत के साथ यह पुस्तक प्रमुख बुक स्टॉल के साथ ही ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी पाठकों के लिए उपलब्ध रहेगी।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।