विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड ने THDC-IHET को सौंपी टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून के इन राजकीय स्कूलों की मेंटरशिप, राजकीय विद्यालयों में शैक्षणिक एवं भौतिक संसाधनों का शतप्रतिशत और प्रभावी उपयोग करवाने की होगी जिम्मेदारी

Report by- Sushil Dobhal
THDC-IHET (टीएचडीसी हाइड्रोपावर अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान) 
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग ने टिहरी, उत्तरकाशी एवं देहरादून जनपदों के राजकीय विद्यालयों में शैक्षणिक एवं भौतिक संसाधनों का शतप्रतिशत और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करवाने के लिए THDC-IHET (टीएचडीसी हाइड्रोपावर अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान) को मेंटर के रूप में कार्य करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। विभाग की ओर से अपर निदेशक समग्र शिक्षा कुलदीप गैरोला ने संस्थान की निदेशक को इस आशय का पत्र भेजा है। 
 School Mentoring by Higher Education Institute कार्यक्रम के तहत समग्र शिक्षा उत्तराखंड द्वारा टीएचडीसी हाइड्रोपावर अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान को नामित किया गया है। भारत सरकार द्वारा वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में गुणवत्ता एवं नवाचारी के अन्तर्गत राष्ट्रीय अविष्कार अभियान में School Mentoring by Higher Education Institute कार्यक्रम की स्वीकृति प्रदान की गयी है. कार्यक्रम में संस्थान के द्वारा इन तीनों जनपद के अन्तर्गत चयनित प्रारम्भिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को निर्धारित सशुल्क Mentorship प्रदान की जाएगी। ताकि विद्यालय अपने शैक्षणिक एवं भौतिक सुविधाओं का शत-प्रतिशत उपयोग कर सके। 
   टीएचडीसी हाइड्रोपावर अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान ने इस प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू कर दिया है। संस्थान की और से जनपद टिहरी गढ़वाल के कई विद्यालयों के संस्थाध्यक्षों के साथ 9 अप्रैल को ऑनलाइन बैठक आयोजित कर इस बारे में जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में जहां पीएम श्री स्कूलों पर खास फोकस रखा जाएगा वहीं अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज, राजकीय आदर्श विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास और कई राजकीय उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयो को भी शामिल किया गया है। Read more at: Himwant Live




Comments