दुखद: शिक्षक रमेश अन्थवाल और उनके बड़े भाई चिंतामणि अन्थवाल की सड़क हादसे में मौत, भिलंगना क्षेत्र में व्याप्त हुई शोक की लहर
Report by- Sudhanshu Dobhal
टिहरी जिले के अन्थवाल गांव हिंदाव (घनसाली) मूल निवासी शिक्षक रमेश अन्थवाल और उनके बड़े भाई चिंतामणि अन्थवाल भीषण सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलती ही क्षेत्र में शोक की लहर प्राप्त हो गई।
शिक्षक साथी रमेश अन्थवाल शिक्षा विभाग में तैनाती से पहले वर्षों तक अमर उजाला के घनसाली से संवादाता रहे, और वर्तमान में राजकीय जूनियर हाईस्कूल दुंग बजियाल गांव में शिक्षक के पद पर तैनात थे। जबकि उनके सगे बड़े भाई चिंतामणि अन्थवाल रिटायर्ड फार्मासिस्ट थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी कार उनके गांव के निकट ही दुर्गा दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दोनों भाइयों की मौत हो गई। सड़क हादसे में दोनों भाइयों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हुई है। तमाम जनप्रतिनिधियों और अनेक लोगों ने उनकी असमय मृत्यु पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।


बेहद दुःखद घटना भगवान पुण्य आत्माआत्माओं को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय कष्ट को सहने की सामर्थ्य दे
ReplyDeleteAtyant dukhad.Om Shanti
ReplyDeleteअत्यंत दुःखद! प्रभु दिवंगत आत्माओ को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें व शोकागुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति ओम
ReplyDelete