आईसर पुणे से IRise व एससीईआरटी देहरादून के संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत डायट रुड़की में तीन दिवसीय विज्ञान गणित में इन्नोवेटिव कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें जनपद से 42 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम समन्वयक अनिल कुमार ने बताया कि NEP 2020 के अनुसार बच्चों को विज्ञान गणित में गतिविधि आधारित शिक्षण कराने के लिए शिक्षकों को इस प्रकार के इन्नोवेटिव प्रशिक्षण करने की आवश्यकता है जिससे बच्चों के अंदर गणित विज्ञान के प्रति रुचि हो और तार्किक क्षमता का विकास हो। डायट प्राचार्य कैलाश डंगवाल ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर एक वैज्ञानिक है इसकी स्वतंत्र सोच को विकसित करने की आवश्यकता है उसकी ऊर्जा को एक सही दिशा देने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में आयशर पुणे से पंकज यादव तथा जनपद हरिद्वार के इन्नोवेटिव चैंपियन शिल्पा त्यागी ममतेश धीमान राजकुमार और आदर्श वीर भारद्वाज ने प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को विभिन्न रोचक गतिविधियां कराई जिसको सभी शिक्षकों ने बहुत ही मनोयोग से किया तथा इस कार्यशाला को सराहा। कार्यक्रम क्या उसके समापन के अवसर पर अकादमी की शोध एवं प्रशिक्षण देहरादून से डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट की उपस्थित रहे जिन्होंने शिक्षकों के अपने आशीर्वचन के रूप में शिक्षक को सदैव ऊर्जावान और इन्नोवेटिव रहने के लिए प्रेरित किया इस दौरान जिला विज्ञान समन्वयक रविंद्र चौहान तथा डायट फैकल्टी से राजीव आर्य, ज्ञानप्रकाश सिलस्वाल, शिप्रा राजपूत, डॉक्टर गरिमा , प्रेरणा बहुगुणा, जान आलम, रविंद्र ममगई आदि उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।