Report by- Sudhanshu Dobhal
उत्तरकाशी जिले में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। यह हादसा गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे, भागीरथी नदी के पास हुआ। हेलीकॉप्टर में 5 से 6 यात्री सवार थे। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
प्राइवेट कंपनी का था हेलीकॉप्टर
बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का था, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों को चारधाम यात्रा के अंतर्गत सेवाएं दे रहा था। दुर्घटना के पीछे फिलहाल तकनीकी खराबी या मौसम खराब होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है।
DM और बचाव दल मौके के लिए खाना
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी (DM) स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी, पुलिस बल, सेना के जवान, आपदा प्रबंधन दल, एम्बुलेंस, और राजस्व विभाग की टीमें मौके की ओर रवाना की गई हैं। पहाड़ी इलाका होने के कारण बचाव कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन राहत कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है।
देहरादून से हर्षिल जा रहा था हेलीकॉप्टर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर देहरादून से हर्षिल हेलीपैड की ओर जा रहा था। उड़ान के दौरान गंगनानी से आगे यह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर रवाना हो गई।
राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश
उत्तराखंड सरकार ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। नागरिक उड्डयन विभाग से भी हादसे की जानकारी मांगी गई है। मुख्यमंत्री की ओर से मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई हैं और घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए गए हैं।
चारधाम यात्रा पर असर की आशंका
यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम पर है। हेलीकॉप्टर सेवाएं इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत होती हैं, लेकिन इस दुर्घटना के बाद यात्रियों में भय और चिंता का माहौल बना है। सुरक्षा मानकों और उड़ानों की निगरानी पर अब सवाल उठने लगे हैं।

Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।