Breaking News: उत्तराखंड के इस कॉलेज में हुआ शर्मनाक कृत्य, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अलीम अंसारी छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में हुआ गिरफ्तार
देवभूमि उत्तराखंड के रुड़की में एक सरकारी डिग्री कॉलेज में प्रैक्टिकल लेने आए चुड़ियाला डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर को छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि प्रोफेसर ने viva के दौरान छात्राओं को बंद कमरे में गलत तरीके से छुआ। यही नहीं आरोपी ने एक छात्रा के हाथ पर अपना मोबाइल नंबर लिखकर उसे कॉल करने के लिए तक कह डाला।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक महाविद्यालय में गुरुवार को बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की प्रायोगात्मक परीक्षा थी। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अब्दुल अलीम अंसारी (55) परीक्षा लेने आया। आरोप है कि मौखिक परीक्षा लेते समय वह छात्राओं को गलत ढंग से छू रहा था। शुरू में तो छात्राओं को लगा कि शायद ऐसे ही हाथ लग गया हो लेकिन उसने कई छात्राओं के साथ ऐसा ही किया। यहां तक कि उसने एक छात्रा का हाथ पकड़कर उस पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया और बात करने को कहा।
इससे भड़की छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। वे प्राचार्य के पास पहुंचीं और लिखित में इसकी शिकायत की। इस बीच छात्राओं ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को भी फोन पर पूरी घटना की जानकारी दे दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कॉलेज के प्रचार्य ने बताया कि मामले से विश्वविद्यालय को अवगत करा दिया गया है। साथ ही बुधवार और गुरुवार को हुए प्रैक्टिकल निरस्त कर दिए गए हैं।

Disgusting 🫣
ReplyDelete