CBSE Result: इस दिन आ रहा है CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट, ऐसे करें चेक



CBSE Result: बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीएसई 10वीं और 12वीं के बोर्ड के नतीजे 8 मई से पहले आने की उम्मीद है। नतीजों से पहले एक फाइनल मीटिंग एग्जामिनेशन कंट्रोलर के साथ आयोजित की जाती है जिसके बाद ही नतीजे जारी होते हैं, फिलहाल यह मीटिंग नहीं हुई है। सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के लाखों स्टूडेंट्स परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। एक बार घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट को चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा। 
कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
  • सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को परिणाम चेक करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद छात्रों को होमपेज पर सीबीएसई 10वीं या 12वीं कक्षा के रिजल्ट पर क्लिक करना होगा। 
  • इतना करते ही स्टूडेंट्स के सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां उन्हें मांगे गए क्रेडेंशियल्स को दर्ज करना होगा। 
  • इतना करते ही स्टूडेंट्स के रिजल्ट खुल जाएंगे। 
  • अब उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक करें। 
  • आखिरी में स्टूडेंट्स अपने परिणाम को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।
रिजल्ट घोषित होने के बाद यदि छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देखने में दिक्कत आए तो वे सभी SMS और डिजिलॉकर के माध्मय से भी नतीजे देख सकते हैं। बता दें कि पिछले साल यानी 2024 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 13 मई को जारी किए थे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें।

Comments