School Education: कम छात्र संख्या वाले 678 बेसिक और जूनियर स्कूल बनेंगे उत्कृष्ट विद्यालय, स्कूल आने-जाने के लिए छात्रों को प्रतिदिन मिलेंगे 100₹, दूसरे स्कूलों से आने वाले छात्रों को मिलेगी परिवहन सुविधा।

Report by- Sudhanshu Dobhal
उत्तराखंड में कम छात्र संख्या वाले बेसिक और जूनियर स्कूलों में से सरकार ने 678 उत्कृट स्कूल विकसित करने का निर्णय लिया है। बुधवार को शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इन स्कूलों के चयन और विकास के मानक जारी किए। इन स्कूलों के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को उत्कृष्ट स्कूलों से जोड़ा जाएगा। साथ ही इन स्कूल में आने जाने के लिए छात्रों को प्रति दिन 100 रुपये देने का प्रावधान भी किया गया है।
    महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने स्कूलों की स्थापना के बाबत सभी डीएम को पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि हर उत्कृष्ट स्कूल में न्यूनतम चार शिक्षक या आरटीई के मानक के अनुसार जो भी ज्यादा होगा, नियुक्त किए जाएंगे। स्कूल में कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, खेल मैदान भी होगा। उत्कृष्ट स्कूल में दूसरे स्कूल से आने वाले छात्रों को परिवहन की सुविधा भी दी जाएगी।


Comments