Teachers Attachment: शिक्षक कर्मचारियों के अटैचमेंट खत्म करने के आदेश हर बार की तरह बेअसर, शिक्षकों ने उठाए सवाल- आखिर कब भेजेंगे मूल तैनाती के स्कूलों में?

Report by- Sudhanshu Dobhal
 अटैचमेंट खत्म करने की आदेशों के बावजूद अटैचमेंट पर चल रहे शिक्षक और शिक्षणेत्तर कार्मिकों को मूल तैनाती पर भेजने का आदेश विभाग शिक्षा निदेशालय पर ही लागू नहीं कर पा रहा है। जिससे अटैचमेंट को लेकर शिक्षकों ने ही सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। शिक्षक संगठनों का तर्क है कि समग्र शिक्षा, विद्या समीक्षा केंद्र, एससीईआरटी, सीमैट, शिक्षा निदेशालय प्रारंभिक, टर माध्यमिक के अलावा महानिदेशालय या में लंबे समय से अटैच कई शिक्षक और कार्मिक जमे हुए हैं।
    विदित रहे कि शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग में अटैचमेंट पर चल रहे शिक्षकों और कार्मिकों की सूची तैयार कर उन्हें मूल तैनाती स्थल भेजे जाने के आदेश त जारी किए थे। जिसके बाद शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने समस्त म मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया कि वह अपने-अपने जनपदों में अटैचमेंट पर चल रहे शिक्षकों की सूची निदेशालय को सौंपे। जनपदों से जब अटैचमेंट की सूची प्राप्त हुए तो कुल 1,105 कार्मिक अटैचमेंट पर पाए गए थे।
    यानी किस अधिकारी की संतुति पर अटैचमेंट स्वीकार किया गया, उसका परीक्षण किया गया। परीक्षण के बाद एक-एक प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता 41, एलटी शिक्षक 86, चतुर्थ श्रेणी कर्मी 105 बेसिक शिक्षक 407, मिनीस्टीरियल कर्मी 464 शामिल हैं। अटैचमेंट रद करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। अब शिक्षक सवाल उठा रहे हैं कि स्कूल व जनपद स्तरीय कार्यालयों से तो अटैचमेंट रद किए जा रहे हैं, लेकिन निदेशालय स्तर पर अटैचमेंट यथावत हैं। अकेले विद्यालय समीक्षा केंद्र पर 13 कार्मिक अटैचमेंट से हैं, जो मूल स्थल नहीं भेजे गए।

Comments