Teachers promotion: शिक्षक ललित मोहन सती के स्पष्टीकरण पर राजकीय शिक्षक संघ हुआ मुखर, स्पष्टीकरण वापस लेने की उठाई मांग
Report by- Sushil Dobhal
राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी ने शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के समक्ष बरसों से पदोन्नति लटकाए रखने का मामला उठाने वाले शिक्षक ललित मोहन सती के स्पष्टीकरण लिए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्ति करते हुए स्पष्टीकरण वापस लेने की मांग की है। संघ के पदाधिकरियों ने कहा है कि शिक्षकों को पदोन्नति देने के बजाय स्पष्टीकरण और कार्यवाही का भय दिखाया जा रहा है जिसे राजकीय शिक्षक बर्दाश्त नहीं करेंगे।
चमोली जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से शिक्षक ललित मोहन सती ने वर्षों से शिक्षकों के लंबित पदोन्नतियों को लेकर सीधे सवाल कर लिए थे। इस मामले के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। राज्य के हजारों शिक्षकों ने जहां शिक्षक ललित मोहन सती के इस कदम को उचित ठहराया वहीं विभाग ने इसी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए शिक्षक का स्पष्टीकरण लिया है।
संघ के मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने कहा है कि शिक्षक ललित मोहन सती ने विद्यालय में पहुंचे शिक्षा मंत्री से लंबे समय से पदोन्नतियां न हो पाने के संबंध में पूछा था किंतु बाद में विभाग द्वारा कर्मचारी आचरण नियमावली का हवाला देते हुए उनका स्पष्टीकरण ले लिया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के बाद शिक्षकों की पदोन्नति के लिए कोई प्रक्रिया ही नहीं अपनाई गई। राजकीय शिक्षक 30-35 वर्षों की सेवा के बाद एक ही पद से सेवानिवृत हो रहे हैं।
राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री डॉ हेमंत पैन्यूली ने कहा है कि शिक्षा मंत्री विभाग के मुखिया है और उनका सम्मान हर शिक्षक का दायित्व भी है। किंतु पदोन्नति के बजाय शिक्षकों को स्पष्टीकरण और कार्यवाही का भय दिखाकर चुप नहीं करवाया जा सकता। उन्होंने कहा है कि एक ओर विभाग में अन्य कर्मचारियों की पदोन्नतियों की सूचियां लगातार जारी हो रही है जबकि शिक्षकों की पदोन्नति के लिए कोई भी प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है, जिससे शिक्षकों ने हताशा का माहौल है। उन्होंने कहा है कि राजकीय शिक्षक संघ शिक्षक ललित मोहन सती के स्पष्टीकरण का विरोध करते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग कर रहा है। मंडलीय कार्यकारिणी ने शिक्षक सती के स्पष्टीकरण को वापस लिए जाने की मांग को लेकर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल को ज्ञापन भेजा है।

Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।