Uttarakhand Board Exam: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में राज्य की मेरिट सूची में शामिल और राजकीय विद्यालयों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी करेंगे सम्मानित, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में 20 मई का आयोजित होगा प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित
Report by- Sushil Dobhal
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में मंगलवार 20 मई को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में राज्य की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त तथा विकास खंडों के राजकीय विद्यालयों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में इन सभी छात्रों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्थान की प्राचार्य हेमलता भट्ट ने कहा है कि जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में दिनांक 20 मई 2025 को दोपहर 12.00 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में परिषदीय परीक्षा 2024-25 में राज्य की मेरिट सूची एवं विकासखण्ड स्तर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाना है। जिसमे परिषदीय परीक्षा 2024-25 में राज्य की मेरिट सूची एवं जनपद के समस्त विकासखण्डों के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं एवं उनके प्रधानाचार्यों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सूची में अंकित प्रधानाध्यापक / प्रधानाचार्यों एवं छात्र/छात्राओं को इस समारोह में प्रतिभाग करवाने हेतु निर्देशित किया है।

Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।