मेघालय में इंदौर से हनीमून पर गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम के मामले में बड़ा अपडेट आया है. दरअसल राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद लंबे समय से लापता सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है. सोनम के साथ 3 आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं जिनमें दो एमपी और एक यूपी का रहने वाला है. वहीं एक अन्य की तलाश जारी है.
इससे पहले परिजनों को मुताबिक सोनम ने अपने घर खुद कॉल किया था जिसके बाद घर वालों ने इंदौर पुलिस को जानकारी दी. फिर सोनम को गाजीपुर में होल्ड किया गया.
मेघालय के डीजीपी आई नोंनगरंग ने सीधे - सीधे कहा है कि चारों को राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. मावलाखियात के एक टूरिस्ट गाइड ने पहले ही दावा किया था कि 23 मई को लापता होने से पहले कपल के साथ तीन अजनबी पुरुष भी थे. गाइड की गवाही के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया था. राजा का शव गहरी खाई से बरामद हुआ था लेकिन सोनम लापता रही. ऐसे में अब बड़ा सवाल है कि सोनम के साथ पकड़े गए ये तीन लोग कौन हैं?
शादी के 6 दिन बाद रची साजिश
जब 11 मई को सोनम की शादी राजा रघुवंशी से हुई तो सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर शादी के 6 दिन बाद ही पति को मौत के घाट उतारने की योजना बना ली। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा ने ही राजा को रास्ते से हटाने के लिए मारने का प्लान बनाया था।
3 दोस्तों ने की मदद
राजा रघुवंशी को मारने की साजिश में सोनम का साथ राज और उसके 3 दोस्तों ने दिया। राज के तीन दोस्त विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत ने राजा को मारने की पूरी प्लानिंग बनाई। योजना के अनुसार उन्होंने राजा और सोनम को पहले गुवाहाटी भेजा और फिर वहां से शिलांग जाने को कहा।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।