जीआईसी ठांगधार में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समरोह, एसएमसी और पीटीए का भी हुआ गठन

Report by- Sudhanshu Dobhal 
टिहरी जिले के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज थांगधार में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2025 में बोर्ड परीक्षा में ब्लॉक में इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आस्था आर्य, उनके पिता प्रवीन कुमार आर्य और हाइस्कूल और इण्टर स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले  प्रथम पांच छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को अध्यापक अभिभावक एसोसिएशन और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की ओर से सम्मानित किया गया।
इस दौरान सहज योग फाउंडेशन देहरादून के द्वारा विद्यार्थियों को योग दिवस और जीवन में योग, शारीरिक, मानसिक, संवेदनात्मक स्वस्थता की जानकारी दी गई। सहज योग फाउंडेशन देहरादून के श्री गोयल जी, गार्गी, सरोज पंवार, मगना सजवान ने विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं को कुंडलिनी योग और उसके लाभ का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्यालय में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन और एस एम सी की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।। इसमें आम सहमति से कल्पना रमोला को अध्यक्ष, प्रधानाचार्य सुशील चंद्र तिवाड़ी को उपाध्यक्ष, सह सचिव आशा रमोला और सुभाष रमोला, कोषाध्यक्ष राजेंद्र नेगी, सुंदर लाल सकलानी, 
एस एम सी अध्यक्ष रेखा नेगी, उपाध्यक्ष संतोषी देवी को मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व पी टी ए अध्यक्ष विनोद डबराल सकलानी, पी टी ए सचिव अनुसूया राणा, smc प्रभारी राजेश रमोला, गिरवीर सिंह गुसाईं, शेर सिंह पुंडीर, उदयवीर सिंह राणा, डॉ नेहा अग्रवाल, नीलम सिंह, प्रमिला, प्रवीन कुमार, सुरेश चंद्र रतूड़ी, देव कुमार, कृष्ण बहादुर सिंह, अरुण चंद, अनामिका डंगवाल, मगनी देवी, संतराम, सुभाष रमोला उपस्थित थे।।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अब तक एक करोड़ से अधिक पंजीकरण, 14 जनवरी तक कक्षा 6 से 12वीं के छात्र, शिक्षक और अभिभावक यहां कर लें Online Registration, उपहार में मिलेगा पीपीसी किट,

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।