INSPIRE Award MANAK: इंस्पायर अवार्ड योजना का बढ़ा दायरा, अब 11वीं-12वीं के विद्यार्थी भी अपलोड कर सकेंगे अपने आइडिया, पोर्टल पर 15 जून से 15 सितंबर तक कर लें नॉमिनेशन

Report by- Sushil Dobhal
इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम 
INSPIRE Award MANAK: इंस्पायर अवार्ड योजना इस बार देशभर में ग्यारहवीं और बारहवीं के स्टूडेन्ट्स के लिए ख़ुशखबरी लेकर आई है. इस बार 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भी अपने  आइडिया अपलोड कर सकेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बार छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी इंस्पायर अवार्ड योजना में शामिल हो सकेंगे. जबकि पिछले साल तक इस योजना में छठीं से 10वीं तक के विद्यार्थी आवेदन के पात्र थे. ऑनलाइन नॉमिनेशन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी. नॉमिनेशन की अन्तिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गई है. 
   SCERT (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान) उत्तराखंड ने इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. नए शिक्षा सत्र 2025-26 के तहत सरकारी और निजी स्कूलों के सृजनशील विद्यार्थी 15 सितंबर तक अपने आइडिया ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे. प्रत्येक स्कूल को पांच यूनिक आइडिया अपलोड करने होंगे. इनोवेटिव आइडिया को डेवलप करने के लिए DST (डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी) नई दिल्ली की ओर से प्रत्येक चयनित स्टूडेंट्स को 10-10 हजार रुपए दिए जाएंगे. स्टूडेंट्स को निर्धारित तिथि तक ईएमआईएएस पोर्टल पर अपने आइडियाज अपलोड करने होंगे. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बच्चों की विज्ञान के क्षेत्र में रुचि बढ़ाने के लिए संचालित की जा रही इंस्पायर अवार्ड मानक योजना का दायरा बढ़ा दिया है। अब कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी योजना में पंजीकरण करा सकेंगे। 15 जून से 15 सितंबर तक पंजीकरण के लिए पोर्टल खुलेगा। पंजीकरण कराने के बाद बेहतर आइडिया चयनित होने पर मॉडल बनाने के लिए 10 हजार रुपये विद्यार्थियों को दिए जाएंगे।
हिमवंत ई-पत्रिका को यहां Follow करें।


Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।