प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी बने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति,

Report by- Sudhanshu Dobhal

प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (हल्द्वानी) का कुलपति नियुक्त किया गया है। बुधवार को राज्यपाल ने इसका आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, प्रो० लोहनी मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग में हैं। उन्हें अब कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो तक के लिए यूओयू का कुलपति नियुक्त किया गया है।

Comments