Bharat Scout and Guide: भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड के प्रादेशिक मुख्यालय भोपाल पानी देहरादून में पांच दिवसीय युवा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का हुआ समापन
Report by- Sudhanshu Dobhal
देहरादून के भोपाल पानी स्थित प्रादेशिक मुख्यालय स्काउट एंड गाइड, उत्तराखंड मे पांच दिवसीय युवा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला संपन्न हुई है। 5 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि एनएचक्यू दिल्ली की सहायक निदेशक अलेन्द्र शर्मा ने किया प्रतिभाग। इस कार्यक्रम को नेशनल हेडक्वार्टर (एनएचक्यू), दिल्ली द्वारा प्रायोजित किया गया और इसका आयोजन भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, Bharat Scout and Guide उत्तराखंड द्वारा किया गया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आवश्यक जीवन कौशल, नेतृत्व गुणों और आत्मविश्वास से सशक्त बनाना था। कार्यक्रम का केंद्र बिंदु समग्र विकास को प्रोत्साहित करना और प्रतिभागियों को उत्तरदायी, मूल्यों से प्रेरित नागरिक एवं आंदोलन के प्रतिनिधि के रूप में तैयार करना था। कार्यशाला में कुल 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो देश के विभिन्न क्षेत्रों जैसे– ईस्टर्न रेलवे, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आए थे।
भारत स्काउट एंड गाइड, उत्तराखंड के संवाददाता विश्व प्रकाश मेहरा ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी दी है कि कार्यशाला के विशेष अतिथि अजय, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, लोकसभा, दिल्ली रहे। उन्होंने नेतृत्व कौशल विकसित करने की रणनीतियों, समस्या समाधान एवं निर्णय लेने की क्षमता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया। इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें अतिथियों एवं राज्य सचिव आर.एम. काला ने भाग लिया। यह गतिविधि पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई।


Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।