SCERT Uttarakhand: अब 12 अगस्त को आयोजित होगी मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा, SCERT ने जारी किए दिशानिर्देश
Report by- Sudhanshu Dobhal
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा की परिवर्तित तिथि की घोषणा की है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए SCERT उत्तराखंड ने 8 जुलाई को राज्य भर में आयोजित होने वाली यह परीक्षा स्थगित कर दी थी। अब मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त 2025 को होगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 4 अगस्त को ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें खंड शिक्षा अधिकारियों से लेकर सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।
SCERT उत्तराखंड द्वारा जारी निर्देशों के कहा गया है कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मध्यनजर एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखण्ड ने अपने पत्र संख्या 2764-67, दिनांक 01 जुलाई 2025 के अनुसार 08 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। परीक्षा की नई तिथि 12 अगस्त 2025 निर्धारित कर दी गई है। परीक्षा संचालन से सम्बन्धित समस्त गतिविधियाँ निम्नानुसार आयोजित की जाएगी।
- समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक का आयोजन-दिनांक 04 अगस्त 2025
- समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ ऑनलाईन बैठक दिनांक 07 अगस्त 2025
- प्रश्न पत्र वितरण 05 अगस्त 2025 (जनपद प्रभारी प्राप्त करेंगे) (1) गढ़वाल मण्डल रा०मा० इ०का० ऋषिकेश (II) कुमायूँ मण्डल रा.बा.इ.का. हल्द्वानी।
परीक्षा सम्पन्न होने के उपरान्त परीक्षा सामग्री (OMR Sheets व अन्य प्रपत्र) जमा करने की तिथियाँ-
- समस्त परीक्षा केन्द्रों से विकासखण्ड में दिनांक 12 व 13 अगस्त 2025
- विकासखण्ड से जनपद में 14 अगस्त 2025
- जनपदों से 1. गढ़वाल मण्डल हेतु एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखण्ड- 14 व 15 अगस्त 2025
- कुमायूँ मण्डल हेतु रा.बा.इ.का. हल्द्वानी 14 व 15 अगस्त 2025
परीक्षा संचालन हेतु उपरोक्तानुसार समस्त सूचनाएँ तिथि सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अनिवार्य रूप से पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे। साथ ही दिनांक 04 अगस्त 2025 को समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक / खण्ड शिखा अधिकारी/उप शिक्षा अधिकारी अनिवार्य रूप से परीक्षा सम्बन्धी ऑनलाईन बैठक में प्रतिभाग करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक हेतु लिंक पृथक से उपलब्ध करा दिया जायेगा।
![]() |
| विज्ञापन |



Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।