एक क्षेत्र पंचायत सदस्य ऐसी भी, तमाम तरह के प्रलोभन और जोड़-तोड़ के दांवपेच से दूर गुड्डी कुकरेती आमलोगों के बीच क्षेत्र के विकास के लिए कर रही है विचार-विमर्श

Report by- Sudhanshu Dobhal
क्षेत्र पंचायत सदस्य- गुड्डी कुकरेती
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद जहां अब जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रमुखों के चुनाव के लिए सभी उम्मीदवार हर तरह के हथकंडे अपना कर निर्वाचित जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं और यहां तक कि अपने कैंप में वोटरों को कैद किए हुए है, वहीं  एक प्रत्याशी ऐसी भी है जो बिना किसी लालच और प्रलोभन के दबाव के अपने निर्वाचन क्षेत्र में आमलोगों के बीच बनी हुई है और क्षेत्र के विकास के लिए लोगों के साथ मंथन कर रही हैं।
स्थानीय लोगों के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा
    इन दिनों जहां जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के जोड़ तोड़ को लेकर यह निर्वाचित जनप्रतिनिधि गुप्त स्थानों पर पार्टियां उड़ा रहे है वहीं टिहरी जनपद के भिलंगना विकास खंड के मुयालगांव क्षेत्र पंचायत से 6 ग्राम पंचायतों के 13 गांव से चुनकर आई गुड्डी कुकरेती एक ऐसी बीडीसी मेंबर हैं जो किसी भी तरह के प्रलोभन में किसी कैंप में शामिल होने के बजाय चुनाव जीतने के बाद सीधे अपने वोटरों को मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रही हैं और समस्याओं का समाधान भी कर रही हैं। उनका कहना है कि वह क्षेत्र के विकास के लिए जीतने वाले उम्मीदवारों को अपना मत देगी। उनका कहना है कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास है। एम ए संस्कृत व हिंदी के साथ बीएड पास गुड्डी कुकरेती एक सामान्य परिवार से है और उन्होंने इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुयालगांव से चुनाव जीता है। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता गांव में बंजर हो रहे खेतों को अवाद करवाना, महिलाओं के दुख दर्द को दूर करना और गांव में मूलभूत सुविधाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, आदि की व्यवस्था करना है। चुनाव जीतने के बाद वह लगातार अपने निर्वाचन क्षेत्र में आमलोगों के बीच बनी हुई है और उनके साथ क्षेत्र के विकास के लिए विचार विमर्श कर रही हैं।

Comments