प्रधानाचार्य पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति सहित लंबित मांगों को लेकर बीईओ कार्यालय में शिक्षकों ने किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, भारी बारिश भी नहीं डिगा सकी शिक्षकों के हौसले
By- Sushil Dobhal
प्रधानाचार्य पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति, स्थानांतरण प्रक्रिया समेत कई ज्वलंत मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने अपने-अपने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार को ज्ञापन भेजकर अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलवर रावत एवं मंत्री डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट ने बताया कि पूर्व निर्धारित चाकडाउन हड़ताल के बाद सोमवार को शिक्षकों ने बीईओ कार्यालयों पर धरना देकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है, जिससे वे मजबूरन मध्य शैक्षणिक सत्र और बारिश के मौसम के बावजूद भी आंदोलन पर उतर आए हैं। उधर विकासखंड जखनीधार के शिक्षकों ने भी बी ईओ कार्यालय में धना अधिकार जबरदस्त ग्रोथ प्रकट किया है।
शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिलबर रावत ने कहा कि 27 अगस्त को शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेकर नरेंद्रनगर में प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन में भाग लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए समझौते को भी सरकार मानने को तैयार नहीं है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
विकासखंड जाखनीधार में भारी बारिश में भी शिक्षक डेट रहे धरने पर
जनपद के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षकों ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा के विरोध और सत प्रतिशत पदों पर पदोन्नति की मांग को लेकर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। विकासखंड जाखनीधार में ब्लॉक अधक्ष रजनीश नौटियाल के नेतृत्व में शिक्षकों ने भारी बारिश के बावजूद भी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री कुशाल सिंह बगियाल, उपाध्यक्ष पंकज डगवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष यशपाल राणा, धीरेंद्र डोभाल, चंदन सिंह असवाल, सुशील डोभाल, राजेश उपाध्याय, विपिन रघुवंशी, मेहरमान सिंह बिष्ट, रवीन्द्र लसियाल, रंजीत पंवार, मनमोहन कठैत, संजीव यादव आदि ने विरोध प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरी करने की पुरजोर मांग उठाई है।
प्रतापनगर के शिक्षकों ने भरी जबरदस्त हुंकार
प्रतापनगर में ब्लॉक अध्यक्ष नीरज पैन्यूली के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीईओ पूनम चौहान के माध्यम से निदेशक माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर लवजीत बधानी, कमलनयन रतूडी, कुलदीप चौहान, प्रमिला रावत, सुमन डोभाल, रेणुका रावत, विजयपाल रावत, बलवीर चौहान, विनोद सेंसवाल, देशबंधु भट्ट, गिरीश पैन्यूली सहित कई शिक्षक उपस्थित थे। चंबा में मंडलीय संरक्षक रविंद्र राणा, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद कोठियाल, मंत्री सुरेश शाह, उदयवीर राणा, हितेंद्र पंवार, सुनील असवाल, सरिता नौटियाल, अमरजीत, देवेश्वरी राणा, विजय गुसाईं, कृष्ण बहादुर सिंह, राकेश बधानी, महावीर डंगवाल, भगवान सिंह, विजय बहुगुणा, विनोद नौटियाल, हर्षपति आर्य एवं रानी पयाल ने बीईओ कार्यालय के बाहर धरना देकर अपनी मांगे मनवाने के लिए हुंकार भरी और ज्ञापन सौंपा।


Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।