Report by- Sushil Dobhal

राज्य शैक्षिक अनुसांधन एवं प्रशिक्षण परिषद्, SCERT
राज्य में आपदा प्रबंधन अधिकरण द्वारा अवकाश घोषित होने के कारण मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा एक बार फिर से स्थगित हो गई है। अपर निदेशक एससीईआरटी ने सुबह 6:35 पर अपने हस्तलिखित नोट से इसकी सूचना दी है।
राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा के पहले ही स्थगित होने के कयास लगाए जा रहे थे। विभाग ने राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलन और कार्य बहिष्कार को ध्यान में रखते हुए इस राज्य स्तरीय परीक्षा को संपन्न करवाने की जिम्मेदारी जूनियर और प्राथमिक शिक्षकों के साथ ही अतिथि शिक्षकों को सौंप थी। किंतु मौसम विभाग द्वारा राज्य भर में भारी बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए अब एक बार फिर यह परीक्षा स्थगित की गई है। अपर निरीक्षक एनसीईआरटी द्वारा जारी किए गए हस्तलिखित नोट में उक्त आशय की जानकारी दी गई है। अपर निदेशक का यह नोट सभी शिक्षक समूह में फॉरवर्ड हो रहा है।

Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।