राजकीय शिक्षक संघ के भारी विरोध के बीच प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा की अनुपूरक विज्ञप्ति हुई जारी, प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज होगी आपातकालीन बैठक, तय होगी नई रणनीति

Report by- Sushil Dobhal
Himwant Educational News
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा प्रधानाचार्य सीधी भर्ती की भारी विरोध के बीच लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षा को लेकर अनुपूरक विज्ञापन जारी किया है। आयोग की वेबसाइट और समाचार पत्रों में जारी विज्ञापन में सीधी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन हेतु 12 अक्टूबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 
  आयोग द्वारा जारी विज्ञापन पर राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि "सम्मानित साथियों, इस विज्ञापन से आप विचलित न हों। आप का संगठन आख़िरी साँस तक अपने वाजिब हकों के लिए लड़ता रहेगा ।विज्ञप्ति पहले भी निकली थी दिल्ली अभी बहुत दूर है। चिंता न करें।आप से आग्रह है कि अपनी दोगुनी ऊर्जा के साथ इस हठधर्मिता के खिलाफ जो रणनीति संगठन बनायेगा आप को ईमानदारी से उसका अनुपालन करना होगा ।संगठन आज एक आपातकालीन बैठक करेगा और जो निर्णय लेगा आप तक पहुँचाया जायेगा। जय राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ।सादर प्रांतीय कार्यकारिणी।

Comments