Breaking News: टिहरी जिले में यहां प्राथमिक विद्यालय के ऊपर छुट्टी होने के कुछ देर बाद ही गिरा भारी भरकम बोल्डर, स्कूल के निकटवर्ती घर भी हुआ ध्वस्त, दो महिलाएं हुई घायल
टिहरी जिले के नागनी के निकट जिजली गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जिजली को ध्वस्त करते हुए एक भारी बोल्डर स्कूल के निकटवर्ती घर से जा टकराया, घर के बाहर बर्तन धो रही मां बेटी इस हादसे में घायल हो गए। गनीमत रही की स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी वरना स्कूल में बहुत बड़ा हादसा हो जाता।
अभी-अभी मिली जानकारी के मुताबिक चंबा ऋषिकेश मार्ग पर नागनी कस्बे के निकट जिजली गांव के प्राथमिक विद्यालय के ऊपर एक भारी बोल्डर गिरने से जहां विद्यालय बुरी तरह ध्वस्त हो गया वहीं इसके बाद बोल्डर स्कूल के निकटवर्ती घर से जा टकराया। जिससे घर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया जबकि घर के बाहर बर्तन धो रही मां बेटी घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाता जीजली के ऊपर भारी धमाके के साथ एक बोल्डर गिरते हुए निकटवर्ती घर से जा टकराया। स्कूल में कुछ देर पहले छुट्टी हो चुकी थी। बच्चों की छुट्टी होने के बाद यह घटना होने से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि बौल्डर गिरने से स्कूल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही नजदीकी घर के बाहर एक महिला और उनकी पुत्री घायल हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम घटनास्थल की रवाना हो चुकी है। घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।