ITR Date Extension: कब है ITR फाइलिंग की अंतिम तिथि, आयकर विभाग ने बता दी सच्चाई, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Report by- Sudhanshu Dobhal
ITR फाइल करने की कल यानी 15 सिंतबर को आखिरी दिन है। ऐसे में एक फर्जी खबर चल रही है। अफवाह में दावा किया गया था कि ITR फाइल करने की आखिरी तारीख, जिसे पहले 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया गया था, अब 30 सितंबर 2025 तक एक्सटेंड कर दी गई है। लेकिन इनकम टैक्स विभाग ने इस खबर को पूरी तरह फर्जी बताया है।
इनकम टैक्स इंडिया के ऑफिशियल X हैंडल से इसे फेक न्यूज बताया गया है और कहा गया है कि ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि 15.09.2025 ही रहेगी।
करदाताओं को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक @IncomeTaxIndia अपडेट पर ही भरोसा करें।
ITR दाखिल करने, टैक्स पेमेंट और अन्य संबंधित सेवाओं में करदाताओं की सहायता के लिए हेल्पडेस्क 24x7 काम कर रहा है। इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स सेशन और ट्विटर/X के माध्यम से सहायता कर रहा है।
ऐसे में अगर आपने अभी तक ITR फाइल नहीं किया है, तो आपके पास अब सिर्फ कुछ ही घंटों का समय बाकी है। देर करने पर आपको लेट फीस और पेनल्टी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अफवाहों में न आएं और समय पर ITR भरकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करें।
अगर आपने भी अभी तक ITR फाइल नहीं किया और एक्सपर्ट से मदद लेना चाहते हैं तो अपना नाम यहां कमेंट करें। Comment here

अगर आपने भी अभी तक ITR फाइल नहीं किया और एक्सपर्ट से मदद लेना चाहते हैं तो अपना नाम यहां कमेंट करें।
ReplyDelete