School Education: "क्वांटम युग का आरंभ: संभावनाएं और चुनौतियां" विषय पर जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी हुई संपन्न, सेंट मेरी स्कूल घनसाली के छात्र महादेव बिष्ट का हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
Report by- Sushil Dobhal
क्वांटम युग का आरंभ: संभावनाएं और चुनौतियां विषय पर जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज चंबा में किया गया। इस मौके पर जिले के सभी नौ विकासखंडों से चयनित होकर आए छात्र-छात्राओं ने रोचक ढंग से अपना प्रस्तुतिकरण दिया। जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में भिलंगना विकास खंड के सेंट मेरी स्कूल घनसाली के दसवीं के छात्र महादेव बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज चंबा में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का बतौर मुख्य अतिथि एसपी सेमवाल मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल, विशिष्ट अतिथि वीपी सिंह जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद सकलानी ने शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा है कि भौतिक विज्ञान छात्र जीवन से ही उनकी पहली पसंद का विषय रहा है और आज भी इस विषय में बहुत रुचि रखते हैं।
Video
उन्होंने कहा है कि क्वांटम युग की शुरुआत 20वीं सदी के आरंभ में मैक्स प्लैंक जैसे वैज्ञानिकों द्वारा क्वांटम सिद्धांत के विकास के साथ हुई। इस युग की शुरुआत का एक महत्वपूर्ण मोड़ 1900 में मैक्स प्लैंक का ब्लैकबॉडी विकिरण पर सिद्धांत था, जिसे क्वांटम सिद्धांत की नींव माना जाता है। जुलाई 1925 में वर्नर हाइजेनबर्ग का पेपर क्वांटम यांत्रिकी के आधुनिक युग की शुरुआत माना जाता है। अल्बर्ट आइंस्टीन ने क्वांटम युग की शुरुआत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा है कि क्वांटम की क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और विद्यार्थियों को इसके लिए सोच विकसित करने की जरूरत है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बीपी सिंह ने संगोष्ठी के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का खूब मनोबल बढ़ाया। विज्ञान संयोजक डॉ विजय मोहन गैरोला ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र ने क्वांटम विज्ञान और उसके अनुप्रयोगों के महत्व के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वर्ष तक चलने वाले, विश्वव्यापी अंतर्राष्ट्रीय क्वांटम वर्ष (IYQ) की घोषणा की है। वर्ष 2025 इसलिए चुना गया क्योंकि यह क्वांटम यांत्रिकी के प्रारंभिक विकास के 100 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों की सराहना की है।
जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी के निर्णायक मंडल में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता सूर्यकांत तिवारी, मनमोहन कठेत और मदन रावत शामिल रहे। इस अवसर पर सेंट मेरी स्कूल घनसाली के दसवीं के छात्र महादेव बिष्ट ने संगोष्ठी में प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज जखंड के छात्र निर्मल पंवार द्वितीय, और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलपानी के छात्र हार्दिक कंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपद संयोजक डॉ विजय मोहन गैरोला ने कहा है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 13 अक्टूबर को पिथौरागढ़ में आयोजित की जाएगी।




Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।